Cyclonic Live Updates: चक्रवाती तूफान 'यास' की दस्तक! ओडिशा में रेड अलर्ट, NDRF की टीमें तैनात..
बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
24 मई 2021,
अपडेटेड 2:11 PM IST
ओडिशा-पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान का अलर्ट
26 मई को तटीय इलाकों से टकराने की उम्मीद
Cyclone Yaas Latest Update: देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) आज (24 मई) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके अगले 24 घंटे में तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं.
चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात के 26 मई को भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है.
सुपर साइक्लोन यास से निपटने के लिए कोलकाता में शहर के 74 पंपिंग स्टेशन की जांच की गई है. वहीं, ओडिशा के 8 जिलों में चक्रवात यास को लेकर रेड वार्निंग जारी की गई है. ओडिशा-बंगाल में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है.
एयरफोर्स भी एक्टिव इस तूफान के खतरे को देखते हुए भारतीय वायुसेना भी सक्रिय हो गई है. वायुसेना ने NDRF की टीमों को एयरलिफ्ट किया है. जो अब कोलकाता, भुवनेश्वर और पोर्ट ब्लेयर समेत अन्य इलाकों में स्थित हैं. वहीं, 26 हेलिकॉप्टर को स्टैंड बाय पर भी रखा गया है, जो जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं. इस सबके अलावा नौसेना की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है.
Cyclonic Alert in Odisha and Bengal (Aircraft Photo-PTI)
असम-मेघालय में भी भारी बारिश का अलर्ट चक्रवाती तूफान यास के चलते असम और मेघालय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 मई को दोनों की राज्यों के अधिकतर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
तटीय इलाकों में NDRF ने टीमें तैनात चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) से निपटने के लिए NDRF ने कमर कस ली है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संभावित खतरे वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात की जा रही हैं. चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने तूफान के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. तूफान के संभावित खतरे से निपटने के लिए बाढ़ राहत एवं बचाव की टीमों के अलावा गोताखोरों की टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भेजा गया है. बता दें कि तूफान यास 26 मई को तटीय इलाकों से टकरा सकता है.
भारी बारिश की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात यास (Cyclone Yaas) 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा. इस दौरान हवा की स्पीड 155-165 किमी प्रति घंटा रह सकती है. साथ ही पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें मौसम विभाग के जारी तूफान के अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां शामिल हैं. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पीएम मोदी ने की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रविवार को चक्रवात यास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों और दूरसंचार, बिजली, नागरिक उड्डयन, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों के सचिवों के साथ चर्चा की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
0 Comments
Nice