.Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में आए मई महीने के सबसे कम नए केस, लेकिन 4454 मरीजों की गई जान....
Coronavirus Cases, Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर पिछले कई दिनों से ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के ढाई लाख से कम नए केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जो मई महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.22 लाख से अधिक नए केस सामने आए जबकि 4454 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा भी हो रहा है. बीते एक दिन में 3,02,544 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (24 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-2,22,315
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 3,02,544
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें-4,454
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा-2,67,52,447
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-2,37,28,011
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा-3,03,720
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस-27,20,716
कुल वैक्सीनेशन - 19,60,51,962
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26 हजार 672 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, 594 मरीजों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है जो अब 92 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी ताजा मामलों में भारी गिरावट आई है. दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 1 हजार 649 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 189 मरीजों की मौत हुई है. यूपी में भी केस में कमी आई है जो 4 हजार 844 रिकॉर्ड किए गए.
Day by day Covid Cases in India (DIU Report) 24 May 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में जहां कोरोना केस में कमी आ रही है वहीं, दक्षिण के राज्यों में हालात अभी भी गंभीर हैं. खासकर तमिलनाडु में, जहां 35 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की तादाद 422 है. वहीं, कर्नाटक में भी कोरोना का कहर नहीं थम रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक बताया जा रहा है. लेकिन चिंता की बात ये है कि तीसरी लहर से पहले दूसरी लहर ही डरा रही है. दूसरी लहर में ही बच्चे दोगुनी रफ्तार से संक्रमित हो रहे हैं. राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में बच्चों के संक्रमण बढ़ने की खबर है.
टाटा स्टील की दरियादिली! कोरोना से कर्मचारी की मौत पर परिवार को 60 साल तक मिलेगा पूरा वेतन
Crown: पुराने वैरिएंट को टेकओवर कर रहा है B.1.617.2, भारत में 100 में 25-30 केस, UK ने कम किया डोज गैप…
0 Comments
Nice